भास्कर न्यूज | महासमुंद जिले में धान उठाव के कारण परेशानियों से जूझ रहे सहकारी समितियों में धान खरीदी जारी है। अब तक जिले के 130 सहकारी समितियों के 182 उपार्जन केंद्रों में 64029 किसानों से 325283.84 टन धान की खरीदी हो चुकी है। लेकिन मात्र 96 हजार 966 क्विंटल धान का ही उठाव हो पाया है। जिले में कस्टम मिलिंग के लिए अब तक 42 राईस मिलर्स से अनुबंध हो पाया है। इधर जिले में 163 उपार्जन केंद्रों में बफर लिमिट से अधिक धान खरीदी हो चुकी है। सरायपाली और तोषगांव सोसायटी में इसकी वजह से गुरुवार को धान खरीदी नहीं हो पाई। यहां के प्रबंधकों ने धान खरीदी के लिए विभाग को पत्र भी लिखा है। टीओ जारी होने के बाद भी धान उठाव नहीं हो रहा है। इसकी वजह से सोसायटी प्रबंधकों को धान रखने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तोषगांव सोसायटी में बफर लिमिट 7200 क्विंटल है जबकि यहां 23 हजार क्विंटल धान खरीदी हो चुकी है। जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जय प्रकाश साहू ने बताया कि पिछले साल धान खरीदी का अब तक समितियों को कमीशन नहीं मिला है। बीते वर्ष 11 लाख 28 हजार क्विंटल धान खरीदी हुई थी। जिसका करीब 35 करोड़ रुपए जिले की समितियों का बकाया है।


