धार में पुलिस पर हमला करने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने गांव में निकाला जुलूस

धार जिले की सरदारपुर तहसील क्षेत्र में पुलिस पर हमला करने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार दोपहर गांव में जुलूस निकाला गया। इन आरोपियों ने कुछ दिन पहले पुलिस की टीम पर हमला किया था। इस हमले में एक प्रधान आरक्षक और दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने गांव में दहशत फैलाने की कोशिश की थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को गांव में घुमाया गया। इस मामले में कुछ अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं,पुलिस उनकी तलाश कर रही है। विवाद की सूचना पर गई पुलिस पर हमला कर घायल किया दरअसल 2 अक्टूबर को अमझेरा थाना के आने वाली पुलिस चौकी दसई पर पदस्थ प्रधान आरक्षक भारत बामनिया, प्रधान आरक्षक मन्नुसिह और आरक्षक रमेश भोसले 2 पक्षो में विवाद की सूचना पर रात्रि में ग्राम कपास्थल पहुंचे थे। यहां तीनो पुलिस के जवानों के साथ आरोपियों ने मारपीट करते हुए उन्हें घायल कर दिया था। मामले में पुलिस ने 19 नामजद सहित 8 से 10 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया था। पुलिस ने गांव में जुलूस निकाला दसई चौकी प्रभारी जगदीशचंद्र निनामा ने बताया कि धार एसपी मयंक अवस्थी ने नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया। इसके बाद एएसपी पारुल बेलापुरकर व विजय डावर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पुलिस जवानों पर हमला करने वालों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी गंगाराम पिता सुखराम, मदन पिता काशीराम, प्रकाश पिता शोभाराम, राधेश्याम पिता शोभाराम, सुभाष पिता कैलाश, सोहन पिता अमरसिंह, कैलाश पिता शोभाराम, हरेसिंह पिता नन्दराम सभी निवासी ग्राम कपास्थल बयड़ा तथा मुन्नालाल पिता अम्बाराम निवासी ग्राम अकोदा थाना तिरला को गिरफ्तार किया गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *