नदी पर पुल निर्माण नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में होती हैं समस्याएं

भास्कर न्यूज़ | बड़कागांव हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के बादम पंचायत अंतर्गत बाबू पारा गांव जाने मार्ग स्थित बादमाही नदी पर अब तक पुल निर्माण नहीं हो पाया है। इस नदी पर पुल निर्माण नहीं होने से बरसात के दिनों में बाबू पारा गोंदलपुरा , गाली , बालोदर , टीलहवा सहित दर्जनों गांव टोला का जनसंपर्क प्रखंड मुख्यालय से प्रभावित हो जाता है।जिससे ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बताते चले की इस नदी की दोनों छोर कालीकरण पक्की सड़कें का निर्माण किया गया है। इस स्थान पर पुल नहीं होने से बरसात के दिनों में लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई होती है। मुखिया संघ प्रखंड सचिव सह गोंदलपुरा पंचायत के मुखिया वासुदेव यादव, बादम पंचायत मुखिया सुनीता देवी, पंचायत समिति सदस्य राजा खान, रमणिका देवी , मुखिया प्रतिनिधि दीपक दास, संतोष कुमार कुशवाहा, समाजसेवी नदीम खान , सोनू खान , शंभू शरण दास , सरयू दास , नरेश कुमार यादव , लालदेव गोप, सिकंदर महतो, देव प्रकाश, गणेश महतो सहित सैकड़ों लोगों ने जल्द पुल निर्माण करने की मांग की है। भास्कर न्यूज | हजारीबाग वॉलेंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के द्वारा रविवार को थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों एवं रक्त की कमी से पीड़ित व्यक्तियों के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में मई माह का दूसरा रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने किया। शिविर का शुभारंभ शक्ति कुमार एवं राजीव जैन सेठी ने रक्तदान करके किया। उसके बाद योगेश जैन, राहुल कुमार, रवि कुमार, अभिषेक कुमार, पुनीत सिंह, बसंत कुमार ,सनी साव आदि अनेक रक्तदाताओं ने रक्तदान कर के किया। एक कैंसर से पीड़ित व्यक्ति को एबी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता थी पर ब्लड बैंक में एबी पॉजिटिव रक्त उपलब्ध नहीं था ऐसे में राजीव जैन सेठी एवं योगेश जैन रक्तदान कर जान बचाने में मदद की। रक्तदान के बाद वॉलेंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने सभी रक्त दाताओं के उज्जवल भविष्य की‌ कामना करते हुए उनके इस नेक कार्य के लिए सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। जैन ने कहा कि जागरूकता के अभाव में लोग रक्तदान करने से कतराते हैं जबकि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है अपितु स्वास्थ्य ठीक रहता है। रोग निरोधी क्षमता बढ़ती है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्यक करना चाहिए। शिविर को सफल बनाने में वॉलेंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ,मेडिकल कॉलेज के टेक्नीशियन एवं कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *