भीलवाड़ा में पुलिस लाइन मेन रोड पर काटी जा रही एक प्राईवेट कॉलोनी को लेकर आसपास की पुरानी कॉलोनियों के बाशिंदों में गहरा रोष है। बड़ी संख्या में लोग प्रतापनगर थाने पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस को रिपोर्ट सौंपी। प्रदर्शनकारियों ने कॉलोनाइज़र पर नहर की जमीन पर कॉलोनी विकसित करने और पुरानी बस्ती को नुकसान पहुँचाने का आरोप लगाया। कॉलोनाइज़र द्वारा नहर की जमीन पर कब्ज़ा किया जा रहा क्षेत्रवासियों ने बताया कि जिस स्थान पर अवदेश चेतन्य नगर कॉलोनी काटी जा रही है, उसके पास 35 से 40 साल पुरानी एक कॉलोनी स्थित है।आरोप है कि कॉलोनाइज़र द्वारा जानबूझकर नहर की जमीन पर कब्ज़ा कर निर्माण किया जा रहा है, जिससे पुरानी बस्ती के लिए खतरा उत्पन्न हो रहा है। कॉलोनी के लोग बोले हमें डराया धमकाया जा रहा उन्होंने बताया कि आरजी नंबर 1201 और 1356/1200 में इस भूमि पर नहर दर्शाई गई है, जिसे मानचित्र में भी स्पष्ट रूप से चिन्हित किया गया है।स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्हें धमकाया-डराया जा रहा है, जबकि उन्होंने 1997-1998 में विधिवत ले-आउट ले लिया था। अब अचानक पट्टे जारी होने पर उन्होंने सवाल खड़े किए और पूरी प्रक्रिया की जांच की मांग की। 35 साल पुरानी कॉलोनी को नुकसान पहुंचाया जा रहा प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 35 साल पुरानी कॉलोनी को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।लोगों ने नहर की जमीन छुड़वाकर पुरानी कॉलोनी को राहत दिलाने की मांग की है।निवासियों ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस और संबंधित विभागों ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो वे यूआईटी का घेराव करेंगे।


