न्यूनतम पारा 9 डिग्री, इस सीजन में िजले का अब तक सबसे कम

भास्कर न्यूज | गिरिडीह गिरिडीह का न्यूनतम तापमान गिरकर मंगलवार को 9 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जो इस सीजन का िजले का अब तक का सबसे कम तापमान माना जा रहा है। आने वाले दो दिनों में पारा 7 डिग्री के आस-पास पहंुचने का अनुमान है। तापमान में तेज गिरावट के कारण जन-जीवन प्रभावित होने लगा है। सुबह और देर शाम सड़कों पर आम दिन की तुलना में लोगों की आवाजाही कम दिख रही है। स्कूल जाने वाले बच्चों और सुबह-सुबह काम पर निकलने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक इसी तरह कड़ाके की ठंड बने रहने के आसार है। उत्तर भारत से आ रही शुष्क और ठंडी हवाएं गिरिडीह के मौसम को और ठंडा कर रही हैं। अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है, जिससे दिन में भी ठिठुरन महसूस की जा सकती है। कई ग्रामीण क्षेत्रों में लोग सुबह-सुबह खेतों और सड़कों पर धुंध भी दिख रही है। चौक-चौराहों पर अलाव जलाने का निर्देश ठंड को देखते हुए उपायुक्त ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं। नगर निगम और प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों को भी ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में जगह-जगह अलाव की व्यवस्था करने को कहा गया है, ताकि गरीब एवं बेघर लोग ठंड से राहत पा सकें।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *