भास्कर न्यूज | दंतेवाड़ा जिले में 22 करोड़ 2 लाख 22 हजार से अधिक के निर्माण कामों का लोकार्पण वन मंत्री ने किया। इस दौरान 26 टाटा मैजिक वाहन पंचायतों व स्व सहायता समूह को दिए गए। साथ ही बारसूर महोत्सव 2025 के आयोजन के परिप्रेक्ष्य में प्रतीक चिन्ह का भी विमोचन प्रभारी मंत्री ने किया। मंत्री ने शासकीय महाविद्यालय कुआकोण्डा में भवन निर्माण, शासकीय महाविद्यालय कुआकोण्डा में छात्रावास भवन निर्माण, जिले के विभिन्न 3 स्थलों में सोलर ड्यूल पंप स्थापना काम, जिले के विभिन्न 10 स्वास्थ्य केन्द्रों में सोलर पॉवर प्लांट स्थापना, ग्राम-गुमड़ा शिव मंदिर में सोलर पॉवर प्लांट मय स्ट्रीट लाइट स्थापना कार्य, नियद नेल्लानार योजनांतर्गत विभिन्न 10 स्थलों में सोलर हाई मास्ट संयंत्र स्थापना काम, जिले के विभिन्न 51 स्थलों में सोलर हाई मास्ट संयंत्र स्थापना काम, जिले के विभिन्न 4 पीएमश्री स्कूल में सोलर पॉवर प्लांट लगाया जाएगा। इसके साथ ही पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास दंतेवाड़ा (चितालंका) कारली पोटाकेबिन, शहीद महेन्द्र कर्मा पालिका बाजार कॉम्प्लेक्स, गीदम फेस-2, शहीद महेन्द्र कर्मा पालिका बाजार कॉम्प्लेक्स, गीदम, पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक कार्य, बचेली वार्ड-10, वार्ड 10 भाग-2, भाग-3, बचेली वार्ड नंबर 3 भाग-1 व 2 (पार्क निर्माण कार्य), मूलभूत न्यूनतम सेवा के अंतर्गत विकलांग पुनर्वास केन्द्र का निर्माण कार्य भाग-1 से 2, उप स्वास्थ्य केन्द्र दुगेली, उप स्वास्थ्य केन्द्र पोटाली में बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य शामिल हैं। 22 करोड़ से अधिक के निर्माण कामों का मंत्री ने किया लोकार्पण।