पंजाबी सिंगर चन्नी से बोले-तुहाडी बारी आ जाणी:इससे खुश पूर्व CM ने डाला भंगड़ा; 8 महीने पहले बावा ने भगवंत मान की तारीफ की थी

पंजाबी सिंगर रणजीत बावा की सियासी भविष्यवाणी सुर्खियों में आ गई है। बावा ने पंजाब के पूर्व CM व जालंधर से कांग्रेस सांसद चरणजीत चन्नी के सामने फिर से कांग्रेस सरकार आने की बात कह दी। यह सुनकर चन्नी ने भी बावा के साथ स्टेज पर ही जमकर भंगड़ा डाला। दरअसल, मोरिंडा में हुए एक शादी समारोह में रणजीत बावा परफॉर्म करने के लिए पहुंचे थे। जब सांसद चन्नी यहां पहुंचे तो बावा ने उनकी तारीफ की और कहा कि आपकी दोबारा बारी आ जानी है। इससे 8 महीने पहले एक कार्यक्रम के दौरान रणजीत बावा मौजूदा AAP सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ स्टेज पर झूमते नजर आए थे। जानिए, रणजीत बावा ने क्या कहा… दरअसल, मोरिंडा में 4 दिसंबर को शादी समारोह था। परिवार ने रणजीत बावा को परफॉर्मेंस के लिए बुलाया था। वहीं पूर्व सीएम चन्नी भी वहां बतौर मेहमान आमंत्रित थे। जैसे ही चन्नी शादी में पहुंचे तो रणजीत बावा ने उन्हें स्टेज पर बुला लिया। इस दौरान बावा ने चन्नी को देखकर कहा – चन्नी साहब, बहुत प्यार-सत्कार, आपकी बहुत बड़ी हस्ती है। बहुत कम लोगों को इतनी प्यार-मोहब्बत मिलती है, जितनी लोगों ने आपको दी। रब करे तुहाडी बारी फेर आवे … आ ही जाणी है। … रणजीत बावा, पंजाबी सिंगर (चन्नी साहब आपका मैं सत्कार करता हूं। आपकी बहुत बड़ी हस्ती हैं। बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिन्हें इतना प्यार मिले, जितना लोग आपको करते हैं। भगवान करे कि आपकी बारी फिर आए, आ ही जानी है) बावा की इस बात का सीधा मतलब पंजाब में कांग्रेस की सरकार और चरणजीत चन्नी के दोबारा मुख्यमंत्री बनने से जोड़कर निकाला जा रहा है। बावा की इन बातों को अब चन्नी की मीडिया टीम खूब वायरल कर रही है। ​​​​​​बावा ने चन्नी के भंगड़े का VIDEO भी शेयर किया
शादी समारोह में पूर्व सीएम व जालंधर सांसद चरणजीत चन्नी ने रणजीत बावा के गानों पर स्टेज पर भंगड़ा किया। समारोह के बाद सिंगर बावा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका वीडियो शेयर किया है। जिसमें दिख रहा है कि चन्नी के आते ही बावा उनसे गले मिले। फिर बावा ने गाना गाया तो चन्नी भंगड़ा करने लगे। इस दौरान शादी वाला परिवार चन्नी के ऊपर नोट बरसाने लगा। इस वीडियो पर बावा के फैंस भी चन्नी को फिर से CM बनाने की बात कर रहे हैं। बेटी के कार्यक्रम में मान की तारीफ करते रहे बावा
इससे पहले रणजीत बावा 8 महीने पहले CM भगवंत मान की बेटी के बर्थडे कार्यक्रम में गए थे। वहां स्टेज पर बावा ने सीएम भगवंत मान की खूब तारीफ की थी। इस दौरान बावा के गानों पर CM भगवंत मान ने भी स्टेज पर भंगड़ा किया था। सीएम भगवंत मान खुद भी पंजाबी कॉमेडियन रह चुके हैं, ऐसे में म्यूजिक कम्युनिटी को उनका करीबी माना जाता है। हालांकि बावा के चन्नी से नजदीकी दिखाने पर चर्चाएं हो रही हैं कि सारे पंजाबी कलाकार भी AAP सरकार या CM मान से खुश नहीं हैं। ‘मेरा की कसूर’ गाने को लेकर हुआ था विवाद
रंजीत बावा के इस गीत में हिंदू देवी देवताओं पर टिप्पणी की गई थी, जिसकी वजह से हिंदू संगठनों ने उसका विरोध किया। बावा के खिलाफ कई जगहों पर एफआईआर तक दर्ज हुई। बाद में उन्हें यू-ट्यूब से इस गाने को हटाकर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी पड़ी।
इसके बाद 2024–25 में उनके कई शो नालागढ़ समेत हिमाचल में रद्द किए गए। आरोप था कि बावा के गाने धार्मिक तौर पर आपत्तिजनक हैं। आयोजकों ने विरोध के दबाव में कार्यक्रम रद्द कर दिए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *