पंजाबी सिंगर जवंदा छठे दिन भी लाइफ सपोर्ट पर:डॉक्टर बोले- कुछ भी कहना मुश्किल, दिल सही काम करे, इसके लिए दवा दे रहे

पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा की हालत अब भी नाज़ुक बनी हुई है। गुरुवार शाम 4 बजे अस्पताल की ओर से एक नया बुलेटिन जारी किया गया है। जिसमें बताया गया कि वह अभी भी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं और फोर्टिस अस्पताल मोहाली की क्रिटिकल केयर और न्यूरोसाइंस टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है। डॉक्टरों के मुताबिक, उनके ब्रेन (न्यूरोलॉजिकल स्टेटस) में अब तक कोई खास सुधार नहीं देखा गया है। उनका दिल सही तरीके से काम करता रहे, इसके लिए दवाइयों की मदद ली जा रही है। फिलहाल उनकी हालत को लेकर डॉक्टरों ने कहा है कि अभी कुछ भी कहना मुश्किल है। इससे पहले अस्पताल 5 बुलेटिन जारी कर चुका है लेकिन किसी में राहत की कोई बात सामने नहीं आई है। राजवीर ने अब तक किसी से बात नहीं की है। उनकी सलामती के लिए लगातार गुरुद्वारों में अरदास हो रही है। गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा और पूर्व सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू समेत कई कांग्रेस नेता फोर्टिस अस्पताल में राजवीर का हाल जानने के लिए पहुंचे। बाजवा के साथ उनके बेटे विक्रम बाजवा भी मौजूद रहे। विक्रम बाजवा भी कलाकार हैं। मेडिकल बुलेटिन में अब तक क्या कहा डॉक्टरों ने? इलाज अभी किस स्थिति में है?
राजवीर की हालत फिलहाल स्थिर लेकिन गंभीर है। डॉक्टरों की टीम उनके ब्रेन, स्पाइनल कॉर्ड और फेफड़ों पर खास नजर रख रही है। फिलहाल कोई सर्जरी की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन विशेषज्ञ हर 12 घंटे में उनकी स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। सीएम पहुंचे थे हाल जानने
पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा की हालत जानने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान रविवार दोपहर को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल पहुंचे थे। वहां उन्होंने डॉक्टरों से जवंदा की तबीयत को लेकर अपडेट ली। सीएम ने कहा था कि शनिवार के मुकाबले जवंदा की हालत में थोड़ा सुधार हुआ है। उस दिन कई पंजाबी सिंगर्स भी अस्पताल पहुंचे थे और सभी ने उनके जल्द ठीक होने की अरदास की थी। रोजाना लोग पहुंच रहे है। सांडों की वजह से जीप से टकराई बाइक
राजवीर जवंदा का एक्सीडेंट 27 सितंबर (शनिवार) को पिंजौर-नालागढ़ रोड पर हुआ। वे बाइक से बद्दी से शिमला जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक, रोड पर दो सांड आपस में लड़ रहे थे, जिनसे बचने के चक्कर में जवंदा की बाइक सामने से आ रही जीप से टकरा गई। जवंदा को दो बार किया रेफर
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के बाद जवंदा को पास के शौरी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर विमल के मुताबिक, उनकी हालत इतनी गंभीर थी कि उन्हें बाहर ही चेक करना पड़ा। वे बेसुध थे और पल्स बहुत धीमी थी। प्राथमिक इलाज के बाद पहले पंचकूला रेफर किया गया, फिर हालत गंभीर देखते हुए मोहाली के फोर्टिस अस्पताल भेजा गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *