पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ उनके बेटे की मौत के मामले में पंचकूला में केस दर्ज करने वाले मलेरकोटला का शमशुद्दीन चौधरी लगातार उन्हें कानूनी शिकंजे में कसने में जुटा है। शमशुद्दीन चौधरी ने अब पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा को मानहानि, धमकी व नफरत फैलाने के मामले में कानूनी नोटिस भेजा है। शमशुद्दीन ने यह नोटिस अपने वकील जतिंदर सिंह बागड़ी के जरिए भेजा है। नोटिस में उन पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। जिसमें मानहानि, धमकी, झूठे आरोप और दो धर्मों के बीच नफरत फैलाने तक का आरोप है। वहीं मोहम्मद मुस्तफा ने अपने सोशल मीडिया पेज पर शमशुद्दीन के लीगल नोटिस को पंजाबी में ट्रांसलेट करके पोस्ट किया है और लिखा कि वो जल्दी जवाब देंगे। शमशुद्दीन चौधरी का आरोप, पूर्व DGP मीडिया में कहे अपशब्द शमशुद्दीन चौधरी का कहना है कि पूर्व DGP के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। उनके बेटे ने वीडियो जारी कर परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसी वीडियो के आधार पर उन्होंने थाने में शिकायत दी। उस मामले की जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि उसी वजह से पूर्व DGP ने उनके खिलाफ मीडिया व सोशल मीडिया पर अपशब्द कहे और झूठ फैलाया। जिसकी वजह से उन्हें कानूनी नोटिस देना पड़ा। उन्होंने कहा कि पूर्व DGP ने उनके परिवार के बारे में भी गलत टिप्पणी की है। अब जानिए लीगल नोटिस में क्या कहा….


