पंजाब में आज अलर्ट नहीं:वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव, राज्यभर में बारिश की संभावनाएं बनी; 4 अगस्त से भारी बारिश की चेतावनी जारी

पंजाब में अगले 48 घंटों के लिए कोई भी अलर्ट मौसम विभाग की तरफ से जारी नहीं किया गया। इस दौरान राज्यभर में मौसम सामान्य रहने की संभावना है। वहीं, एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हुआ है, जिसके चलते बीते दिन से राज्य में सामान्य बारिश देखने को मिल रही है और तापमान भी सामान्य से नीचे बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बीते 24 घंटों में राज्य के तापमान में हल्की 0.2 डिग्री की बढ़ौतरी देखने को मिली है, लेकिन ये तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री कम बना हुआ है। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 33.4 डिग्री समराला और श्री आनंदपुर साहिब में दर्ज किया गया। वहीं, शुक्रवार शाम 5.30 बजे तक अमृतसर में 1.3 मिमी, लुधियाना में 1.4 मिमी, पटियाला में 14.8 मिमी, फाजिल्का में 2.5 मिमी, फिरोजपुर में 3 मिमी, होशियारपुर में 49 मिमी, मोगा में 4 मिमी, रूपनगर में 9.5 मिमी, रूपनगर में 2 मिमी और मोहाली में 5.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। वेस्टर्न डिस्टरबेंस ने बदला मौसम पाकिस्तान की तरफ एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है। जिसके चलते बीते दिन भी पूरे राज्य में रुक-रुक कर बारिश होती रही। वहीं, आज भी पूरे राज्य में बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं। हिमाचल प्रदेश से सटे जिलों में बारिश की संभावनाएं अधिक हैं, जबकि अन्य राज्य में सामान्य हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 4-5 अगस्त को राज्य में भारी बारिश की संभावनाएं बन रही हैं। 4 अगस्त से मानसून का नया दौर शुरू होगा। पंजाब के शहरों में आज मौसम अमृतसर- आज बादल छाए रहने और बारिश के असार बने हुए हैं। तापमान 25 से 30 डिग्री के बीच बने रहने का अनुमान है। जालंधर- आज बादल छाए रहने और बारिश के असार बने हुए हैं। तापमान 25 से 30 डिग्री के बीच बने रहने का अनुमान है। लुधियाना- आज बादल छाए रहने और भारी बारिश के असार बने हुए हैं। तापमान 25 से 29 डिग्री के बीच बने रहने का अनुमान है। पटियाला- आज बादल छाए रहने और भारी बारिश के असार बने हुए हैं। तापमान 25 से 29 डिग्री के बीच बने रहने का अनुमान है। ​​​​​​​​​​​​​​ मोहाली- आज बादल छाए रहने और भारी बारिश के असार बने हुए हैं। तापमान 25 से 29 डिग्री के बीच बने रहने का अनुमान है। ​​​​​​​​​​​​​​

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *