पटियाला में आज केंद्रीय रेल और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू पहुंचे। उन्होंने राजपुरा स्थित हिंदुस्तान यूनिलीवर प्लांट का दौरा किया। उन्होंने पंजाब में टमाटर उत्पादन और प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की घोषणा की। मंत्री ने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, पंजाब एग्रो इंडस्ट्रीज और एचयूएल मिलकर इस दिशा में काम करेंगे। राजपुरा स्थित एचयूएल प्लांट को सालाना 11,423 मीट्रिक टन टमाटर पेस्ट की जरूरत होती है, लेकिन पंजाब से मात्र 50 मीट्रिक टन की आपूर्ति होती है। बिट्टू ने कहा कि पीएयू लुधियाना के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय मानकों के हाइब्रिड टमाटर बीज विकसित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पंजाब में पहले से ही सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले टमाटर का उत्पादन होता है। किसानों को उचित मूल्य का आश्वासन देकर टमाटर उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा। कार्यक्रम में डिप्टी कमिश्नर प्रीति यादव, एसएसपी नानक सिंह, एसडीएम अविकेश गुप्ता सहित एचयूएल के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


