बूंदी पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के एक मामले में फरार चल रहे अभियुक्त रवि यादव को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 के तहत दर्ज प्रकरण में की गई है। बूंदी जिला एसपी राजेंद्र कुमार मीणा ने इसकी जानकारी दी। डाबी थानाधिकारी हेमराज शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। यह मामला रेखा जाटव (यादव) की आत्महत्या से संबंधित है। इस संबंध में, परिवादी रवि यादव पुत्र सोहनलाल यादव, निवासी धनेश्वर, थाना डाबी, बूंदी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि उसका विवाह रेखा से वर्ष 2018 में हुआ था और उनके दो बच्चे हैं। दिनांक 29 जून, 2025 को परिवादी को पता चला कि उसकी पत्नी यशवंत मेवाड़ा निवासी धनेश्वर नामक व्यक्ति से मोबाइल पर बातचीत कर रही थी। इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद रवि यादव ने क्रोध में मोबाइल तोड़ दिया। इसके बाद दोनों अलग-अलग कमरों में सो गए। रात लगभग 11:30 बजे, रवि यादव ने बाहर के कमरे में देखा तो उसकी पत्नी रेखा छत के कड़े से रस्सी का फंदा लगाकर लटकी हुई थी। परिवादी और परिवार के अन्य सदस्यों ने उसे फंदे से उतारा और तुरंत डाबी अस्पताल ले गए। वहां से उसे बूंदी अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिकायत में आरोप लगाया गया कि यशवंत मेवाड़ा द्वारा बातचीत के लिए दबाव डालने के कारण ही रेखा ने आत्महत्या की। इस शिकायत के आधार पर, पुलिस थाना डाबी ने बीएनएस की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।


