पावन स्वरूप लापता नहीं:अमृतसर में SGPC सचिव का स्पष्टीकरण- राजनीतिक बयानबाजी है, आंतरिक समिति की बैठक में होगी FIR पर चर्चा

लापता हुए 328 पावन स्वरूपों के मामले में SGPC के सचिव कुलवंत सिंह मनन ने स्पष्ट बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि SGPC ने मामले की पूरी जांच अपने स्तर पर कर ली है और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ पहले ही सख्त कार्रवाई की जा चुकी है। उनका कहना था कि श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से पहले ही निर्देश जारी किए गए थे और उसी के अनुसार सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। कुलवंत सिंह मनन ने यह भी कहा कि लापता शब्द का इस्तेमाल बिल्कुल भी न किया जाए। उनके अनुसार, गुरु का न तो कोई स्वरूप लापता हुआ है और न ही ऐसा कभी हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि गुरु महाराज स्वयं सजा देने के अधिकारी हैं और किसी भी मामले में कार्रवाई उनका अधिकार है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले पर राजनीति की जा रही है। यह मामला पांच-सात साल पुराना है और SGPC ने तत्कालीन मौजूद अधिकारियों पर उचित कार्रवाई पहले ही कर दी थी। मनन ने कहा कि जब किसी अधिकारी की गलती होती है, तो सरकारें भी कार्रवाई करती हैं। उन्होंने इसे सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी बताया। सरकारों को पंथक मामलों में दखल नहीं देना चाहिए उन्होंने कहा कि सरकारों को पंथक मामलों में दखल नहीं देना चाहिए। अंत में उन्होंने बताया कि 11 तारीख को आंतरिक समिति की बैठक बुलाई गई है, जिसमें FIR से जुड़े सभी पहलुओं पर पूरी चर्चा की जाएगी और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *