पीडीएस दुकान में महिला से राशन वितरण कराने की मांग

भास्कर न्यूज | राजनांदगांव स्टेशन पारा वार्ड 11 की पीडीएस दुकान में पुरुष की जगह महिला कर्मचारी से राशन वितरण का महिलाओं ने विरोध किया है। उन्होंने यहां महिला कर्मचारी से राशन वितरण कराने की मांग की। उनका कहना है यहां कि दुकान को किसी बाहरी महिला समूह को नियम विरूद्ध आवंटन किया गया जबकि पहली प्राथमिकता वार्ड की महिला समूह को दुकान आवंटित करने की होती है। उन्होंने इस दुकान से चावल की हेरा-फेरा करने का आरोप लगाया। बुधवार को वार्ड की महिलाओं ने पार्षद कार्यालय में बैठक कर वितरण में सुधार नहीं होने पर आंदोलन की रणनीति बनाई है। पीडीएस दुकान लक्ष्मी नारायण महिला समूह को आवंटित की गई है। इसका संचालन महिलाओं की जगह दूसरे वार्ड के पुरुषों एवं भाजपा नेताओं द्वारा किया जा रहा है। यह समूह स्थानीय नहीं होने से महिलाओं को असुरक्षा की भावना और राशन लेने में दिक्कत हो रही है। कांग्रेस के उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष एवं वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि ने बताया मामले को लेकर पहले अफसरों से शिकायत की गई थी। लेकिन अफसर जांच करने नहीं पहुंचे और नहीं कार्रवाई की गई है। बुधवार को एक बार फिर महिलाएं इस मामले में उनसे शिकायत करने पहुंची थी। उन्होंने व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है। बैठक के दौरान चेतना साहू, स्वाति शार्मा, रुखमणी राव, सोनिया रजक, रंभा साहू, संध्या उइके सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *