भास्कर न्यूज | राजनांदगांव प्रदेश में मंगलवार को सबसे गर्म राजनांदगांव जिला रहा। यहां तापमान 40.5 डिग्री तक पहुंचा और शाम को खंड वर्षा भी हुई। तीन द्रोणिका मजबूत होने के चलते मंगलवार की दोपहर के बाद मौसम बदल गया। शाम को जिले में खंड वर्षा हुई। मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवा और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने संभावना जताई थी। कल बुधवार को भी लगभग यही स्थिति रहेगी। उत्तर व मध्य छत्तीसगढ़ में तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ने की संभावना है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। बुधवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 39 डिग्री अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। मंगलवार दोपहर बाद तेज हवा के साथ बारिश के चलते शहर और जिले में बिजली गुल हो गई। िबजली की आंख मिचौली होती रही वहीं कई इलाकों में देर शाम तक िबजली की आंख मिचौली होती रही। रामाधीन मार्ग, भरकापारा एवं आसपास के इलाकों में शाम को 3-4 बार बिजली गुल हुई। इसके अलावा पटरी पार इलाकों में कहीं लंबे समय तक तो कहीं आंख मिचौली होती रही। तेज हवा के कारण कई जगह शॉर्ट सर्किट भी हुआ।