अमृतसर | पुतली घर की कसेल महादेव सेवक सभा की ओर से प्राचीन शिव मंदिर कसेल में सावन उत्सव 11 अगस्त को मनाया जाएगा। सेवक सभा के सदस्य विशाल मेहता, तेजिंदर उप्पल, जोगिंदर अरोड़ा ने बताया कि 11 अगस्त को शिव मंदिर कसेल में 12 बजे बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग शृंगार होगा। इसी दौरान 1 बजे से लेकर शाम तक भंडारा भी लगाया जाएगा। जबकि 2 से शाम 6 बजे तक भजन गायक संजय सांवरिया द्वारा बाबा भोलेनाथ का गुणगान करेंगे। शाम 6 बजे आरती उपरांत प्रसाद बांटा जाएगा। उप्पल ने बताया कि 27 जुलाई को सावन दौरान विशाल कावड़ यात्रा भी निकल गई थी। यह कावड़ यात्रा सुबह 4 बजे से शुरू होकर 10 बजे कसेल मंदिर पहुंची। यहां बाबा भोलेनाथ का गंगाजल से रुद्राभिषेक किया गया था। इस मौके पर कई भक्तजन मौजूद रहे।