एजुकेशन रिपोर्टर | रांची ऑल इंडिया इंिस्टट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स) में संविदा आधार पर प्रोजेक्ट टेक्निकल सपोर्ट-1 की भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन 13 अप्रैल तक किए जा सकेंगे। लिखित परीक्षा का आयोजन 15 अप्रैल को होगा। यह एक्सट्रा म्यूरल प्रोजेक्ट आईसीएमआर फंडेड है। इस पद के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष है। एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस प्रोजेक्ट की अवधि 6 माह है, जिसे अधिकतम 11 माह तक बढ़ाया जा सकता है। आवेदन के लिए कोई फीस नहीं है। इंटरव्यू वाले दिन रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9 बजे होगी।