फरीदाबाद पुलिस ने दबोचा फर्जी IPS ऑफिसर:दिल्ली में DCP बता मांगी पायलट; नोएडा में सीनियर मैनेजर पर महिला यौन उत्पीड़न का केस

फरीदाबाद पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। उसने खुद को दक्षिणी दिल्ली का डीसीपी बताकर पुलिस को धमकाया और गुमराह किया। उसकी पहचान गौरव शर्मा के रूप में हुई है। वह नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत है। मामला महिला से छेड़छाड़ से भी जुड़ा है। पल्ला थाना एसएचओ रणवीर सिंह के अनुसार, बुधवार रात करीब 9:30 बजे फरीदाबाद सेंट्रल डीसीपी उषा मैडम का कॉल आया कि डीसीपी सुरेंद्र चौधरी फरीदाबाद आ रहे हैं और उनके लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसके बाद एसएचओ ने दिए गए नंबर पर कॉल किया। वहां गौरव शर्मा से बात हुई, उसने खुद को दक्षिणी दिल्ली का डीसीपी बताते हुए पुलिस पायलट की मांग की। शक होने पर खुली पोल शक होने पर एसएचओ रणवीर सिंह ने गौरव को मिलने के लिए बुलाया। जब उससे उसका आईडी कार्ड मांगा गया तो वह आनाकानी करने लगा। इसके बाद एसएचओ ने दक्षिणी दिल्ली के जैतपुर थाने से संपर्क किया। वहां से पता चला कि असली डीसीपी सुरेंद्र चौधरी काफी समय पहले ही रिटायर हो चुके हैं। छेड़छाड़ के मामले में भी था आरोपी पुलिस जांच में सामने आया कि गौरव शर्मा के खिलाफ फरीदाबाद के सेंट्रल थाने में एक महिला द्वारा छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जब पुलिस उससे पूछताछ करती, तो वह खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर पुलिस को ही धमकाता था। फर्जीवाड़े का पर्दाफाश, मामला दर्ज पुलिस ने गौरव शर्मा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ फर्जी अधिकारी बनकर सरकारी काम में बाधा डालने और धमकी देने का मामला दर्ज किया है। पल्ला थाना पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *