फाजिल्का में गेहूं के खेत में लगी आग:6 ट्रालियां तूड़ी जली, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, दूसरी ओर खड़ी तैयार फसल बची

फाजिल्का के गांव चूहड़ीवाला चिश्ती में शुक्रवार को गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई l हालांकि आग लगने के कारण नहीं पता लग पाए l लेकिन इस हादसे में करीब 5 से 6 एकड़ गेहूं का नाड़ (अवशेष) और 6 ट्रालियां तूड़ी जलकर राख हो गई l जबकि मौके पर स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया l जानकारी देते हुए गांव के सरपंच जरनैल सिंह ने बताया कि उनके गांव में अवतार सिंह द्वारा फसल की कटाई की गई थी l इसके बाद जमीन पर बचे गेहूं के नाड़ से तूड़ी तैयार की जा रही थी और अचानक आग लग गई l आग इतनी भयानक थी कि जहां इस आग की वजह से करीब 5 से 6 एकड़ जमीन पर गेहूं का नाड़ जलकर राख हो गया l आग लगने के कारणों का पता नहीं चला वहीं फसल की कटाई के बाद बनाई गई करीब 6 ट्रालियां तूड़ी भी जलकर राख हो गई l उन्होंने बताया कि बिजली भी नहीं थी l लेकिन आग कैसे लगी इसका पता नहीं लग पाया l फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया l उन्होंने कहा कि सड़क के दूसरे और बड़ी संख्या में गेहूं की फसल खड़ी थी l जिसका बचाव हो गया l बड़ा नुकसान हो सकता था l

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *