फाजिल्का स्टेशन पर ट्रेन से मिला व्यक्ति का शव:सीटों के बीच पड़ा था, पहचान करने में जुटी पुलिस

फाजिल्का में रेलवे स्टेशन पर कोटकपूरा से आने वाली ट्रेन नंबर 74981 में एक व्यक्ति का शव मिला है। सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र लगभग 65 से 70 साल बताई जा रही है। वह नीले रंग की स्वेटशर्ट, आसमानी हरे और जामुनी रंग की लाइनदार जर्सी, सफेद रंग की डब्बीदार कमीज और सुरमे रंग का रिबॉक कंपनी का पजामा पहने हुए था। ट्रेन की सीटों के बीच पड़ा मिला शव रेलवे पुलिस अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि शव ट्रेन की सीटों के बीच पड़ा मिला। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। उन्होंने कहा कि अगर मृतक की पहचान हो जाती है तो शव को उसके वारिसों के हवाले किया जाएगा, अन्यथा समाज सेवी संस्था की मदद से लावारिस शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *