भास्कर न्यूज | दंतेवाड़ा जिले की बचेली नगरपालिका में पुराना मार्केट में कचरे के ढेर से आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है। सालों से पालिका में यह समस्या है पर इसका कोई हल पालिका के चुने हुए प्रतिनिधि और अधिकारी नहीं निकाल पा रहे हैं। 18 वार्डों वाली बचेली नपा में 10 हजार से ज्यादा की आबादी है, एनएमडीसी क्वार्टर और शहर के निजी घरों की संख्या 2 हजार से अधिक है। घरों से रोज निकलने वाले कचरे के निपटारे की कोई व्यवस्था नहीं होने से आम लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बचेली शहर का पूरा कचरा पुराने मार्केट में बचेली ट्रक यूनियन कार्यालय के पास रोज डंप किया जाता है, कचरा अधिक हो जाता है तो पालिका इसमें आग लगवा देती है, जिससे आसपास के रहने वाले लोगों की परेशानी और बढ़ जाती है। कचरे के ढेर में मवेशियों का झुंड रहता है, बड़ी तादाद में इस ढेर में पालीथिन भी रहती है, जिसको खाकर मवेशियों की मौत भी हो जाती है और बीमार भी हो जाते हैं। बचेली शहर में पालिका के अलावा एनएमडीसी भी है पर शहर की इस बड़ी समस्या को लेकर दोनों ही गंभीर नहीं हैं। बचेली पालिका को पूर्व में स्वच्छता पुरस्कार मिल चुका है, क्या मापदंड तय कर यह अवार्ड पालिका को दिया गया था, जबकि शहर में सबसे बड़ी समस्या कचरे की है।