भास्कर न्यूज | सरायकेला केबीपीएसडीएसएस मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय सरायकेला में अभिभावक-शिक्षक की बैठक हुई। बैठक का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद, उपाध्यक्ष संतोषी साहू, एपीओ जॉन मुथु, प्रमोद कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद विद्यालय की छात्राओं द्वारा एक स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मनोज कुमार द्वारा स्वागत भाषण व विषय प्रवेश कराया गया, जिन्होंने विस्तारपूर्वक अभिभावक- शिक्षक बैठक के महत्व को रखा। तत्पश्चात विद्यालय के वरीय शिक्षक प्रवीण कुमार रथ द्वारा सीबीएसई के प्रावधानों की विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और सीबीएसई बोर्ड से संबंधित बारीकियों से अभिभावकों को अवगत कराया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा अविभावकों की शंकाओं का समाधान किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित रूप से विद्यालय आने के फायदे से अवगत कराया और कहा कि हम सभी अभिभावकों का यह दायित्व है कि जिस मोहल्ले या गांव में रहते हैं वहां के दूसरे बच्चे का भी ख्याल रखें। यदि कोई बच्चा विद्यालय नहीं आ रहा है तो उनके अभिभावकों से बात कर बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है। यदि बच्चे नियमित रूप से विद्यालय आएंगे तो हम निश्चित रूप से बेहतर परीक्षा परिणाम दे पाएंगे। कार्यक्रम में उपस्थित एपीओ जोन मुथु व प्रमोद कुमार ने अभिभावकों को अपने दायित्वों से अवगत कराया और विद्यालय व छात्राओं के विकास में अपनी सहभागिता निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाध्यापक नारायण कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के गणेश चंद्र बानरा, कुंज बिहारी कर, पूनम हेंब्रम, मीनाक्षी रजक, सुजाता बेसरा, शुभाशीष महतो, विजय महतो, कुंवर हेंब्रम, स्वागतिका पटनायक व अन्य सभी सभी शिक्षक-शिक्षिका और शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे।