बटालियन को अलग-अलग बांटकर सेफ एरिया में भागे बड़े नक्सली:बस्तर में मौजूद देश की इकलौती नक्सल बटालियन के सिपाहियों को एक साथ मूवमेंट नहीं करने के निर्देश

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मिशन 2026 की शुरुआत की है। मार्च 2026 तक बस्तर से नक्सलवाद को खत्म करने का टारगेट फोर्स को दिया है। इस टारगेट के मिलने के बाद फोर्स बेहद आक्रामक हो गई है और हाल के दिनों में कई बड़े नक्सल लीडर्स को ढ़ेर कर दिया है। फोर्स की बढ़ती सक्रियता और आक्रामकता को देखते हुए अब नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी ने नया निर्णय लिया है। जंगल के सूत्रों की मानें तो आमतौर पर मानसून में फोर्स की ओर से ज्यादा खतरा नहीं होता था, लेकिन इस बार नक्सलियों को ऑपरेशन का डर है। इसीलिए बस्तर में तैनात 5 से ज्यादा सीसी मेंबर्स को अंडरग्राउंड होने का निर्देश जारी कर दिए गए हैं और कई बड़े नक्सली लीडर्स या तो तेलंगाना या नक्सलियों के एमएमसी जोन में शिफ्ट हो गये हैं। कुछ एक नेता अभी भी फोर्स की घेराबंदी के कारण बस्तर के जंगलों में ही फंसे हुए हैं। वे भारी बारिश का इंतजार कर रहे हैं और बारिश के दौरान वे भी इलाका छोड़ देंगे। नक्सलियों की सभी मिलिट्री टुकड़ियों को निर्देश मिला है कि अभी वे फोर्स के साध सीधी लड़ाई न लड़ें। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ मानसून में भी ऑपरेशन जारी रहेगा। नक्सल संगठन में बिखराव की स्थिति है। नक्सलियों के बड़े लीडर्स सुरक्षित पनाहगाह की तलाश में हैं। लेकिन उन्हें सरेंडर करना ही होगा। नक्सल बटालियन के गठन के बाद ये पहला मौका नक्सली पूरे देश में सिर्फ बस्तर में ही अपनी बटालियन खड़ी कर पाए हैं। नक्सलियों की बटालियन नंबर एक में 300 से एक हजार लाल लड़ाकों को तैनात किया गया था। बस्तर में अब तक फोर्स पर व अन्य बड़े हमलों में इसी बटालियन के लड़ाके शामिल रहे हैं। लेकिन अब जब फोर्स बटालियन पर भी भारी पड़ रही है और एक साथ इतनी बड़ी संख्या में छिपने के लिए नक्सलियों को जंगल कम पड़ रहे हैं, तब बटालियन के लड़ाकों को अलग-अलग किया जा रहा है। बटालियन के गठन के बाद ये पहला मौका है, जब पूरी बटालियन एक साथ नहीं रह रही है और लड़ाके सुरक्षित ठिकानों पर चले गए हैं। ये भी जानें, क्या है नक्सलियों का एमएमसी जोन नक्सलियों ने कुछ समय पहले अपने संगठन और इलाके का विस्तार किया था। नक्सल मूवमेंट को महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ के जरिए बढ़ाने के लिए एमएमसी जोन का गठन किया। इसके तहत महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के वे इलाके, जो छत्तीसगढ़ सीमा से लगे हुए हैं, वहां संगठन विस्तार किया और अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए दक्षिण बस्तर के लाल लड़ाकों को महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में शिफ्ट किया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *