राजसमंद में नाथद्वारा थाना क्षेत्र के गुंजोल गांव के पास बनास नदी में शनिवार शाम एक बुजुर्ग का सड़ी-गली हालत में शव मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान गुंजोल डेड घाटा निवासी नारायण गमेती के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नारायण गमेती पिछले सात दिनों से लापता थे। इस संबंध में मृतक के बेटे सुरेश गमेती ने दो दिन पूर्व नाथद्वारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। ASI देवीलाल ने बताया – सूचना मिलने पर पुलिस टीम बनास नदी के पास पहुंची, जहां शव पानी में पड़ा हुआ मिला। शव करीब दो से तीन दिन पुराना होने के कारण पूरी तरह सड़-गल चुका था, जिससे मौके पर दुर्गंध फैल गई। प्राथमिक तौर पर शव की स्थिति देखकर मौत के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाकर पोस्टमॉर्टम करवाया और इसके बाद परिजनों को सौंप दिया। एएसआई देवीलाल ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी हुई है।


