महासमुंद| बसना थाना अंतर्गत बीती रात को कुछ छोटा हाथी वाहन से आये अज्ञात चोरों ने एनएच 53 में छान्दनपुर धान खरीदी केंद्र के ठीक सामने रोड किनारे गाड़ी खड़ी कर पास में लगे गुलाब सिंह पटेल के खेत के बोरवेल मोटर पंप को चोरी कि नियत से निकाल कर चोरी करने लगे। मोटर निकालने से आने वाली आवाज को सुन कर धान खरीदी केंद्र के हेमाल लोग जब देखने आए तो चोर मौके से वाहन को छोड़ कर भाग गए। इसके बाद किसान ने पुलिस थाना बसना में सुचना के बाद उक्त वाहन को छान्दनपुर लाया गया है। बताया जा रहा है कि नम्बर के आधार पर यह वाहन लहरौद पड़ाव पिथौरा दिखा रहा है ज्ञात हो कई बार यह पिकअप कबाड़ी लिए गांव व आस पास के गांव मे भी देखा गया है।


