बसपा ने बाबा साहेब को बोले अमर्यादित शब्दों का विरोध जताया

भास्कर न्यूज| अमृतसर बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) के पदाधिकारियों ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के खिलाफ अमर्यादित व उपहास-पूर्ण शब्द बोलने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन असिस्टेंट कमिश्नर (जीए) को सौंपा। बसपा के सूबा सचिव तारा चंद भगत व बलवंत खैरा ने कहा कि जिस तरह का बयान केंद्रीय मंत्री शाह ने दिया है, बाबा साहेब के प्रति गहरी असंवेदनशीलता- जातिवादी मानसिकता को दिखाता है। इससे बहुजन समाज के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान को ठेस पहुंची है। बहुजन समाज में हर तरफ आक्रोश व्याप्त है। इस तरह के गलत बयानों पर बसपा के लोग शांत नहीं बैठेंगे। संविधान निर्माता बाबा साहेब हर किसी के लिए आदर्श हैं। इस मौके पर जिला प्रधान नत्था सिंह, जगदीश दुग्गल, रतन सिंह, सुरजीत सिंह गुरबक्श सिंह, दीपक कुमार, सुखदेव सिंह, ललित गौतम आदि मौजूद थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *