हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में थाना सदर पुलिस ने नशे के खिलाफ एक कार्रवाई की है। मंडी भराड़ी में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने दो युवकों को 4.8 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने जांच के लिए एक मोटरसाइकिल को रोका। मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक संदिग्ध लगे। जिसके बाद वाहन की तलाशी ली गई और नशीला पदार्थ बरामद हुआ। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अमित कुमार निवासी गांव व डाकघर कुम्मी, तहसील बल्ह, जिला मंडी, और राहुल कुमार निवासी गांव घट्टा, डाकघर कुम्मी, तहसील बल्ह, जिला मंडी के रूप में हुई है। लगातार चलाया जा रहा अभियान थाना सदर में दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे नशा कहां से लाए थे और इसे कहां सप्लाई करने वाले थे। पुलिस ने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे मामलों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।


