रांची| डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित तुलसी चौक के पास गैंगवार में बीच सड़क पर दो पक्ष के बीच मारपीट के मामले में पुलिस ने मंगलवार को दो प्राथमिकी दर्ज की है। पहली प्राथमिकी रहमत कॉलोनी निवासी रिसालत परवीन ने दर्ज कराई है, िजसमें रूस्तम, मो. अली, अज्जू, विक्की, मोईन, राइडर उर्फ इरशाद, तबरेज उर्फ राजा, मो. आरिफ, मो. असरफ, गुडू, मोलू, नायडू, फरमान अली का भगीना, सरफराज कुरैशी उर्फ मुग्गी, आजम, रिजवान आजम अहमद का भाई और साकिब को अभियुक्त बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि सुबह लगभग 11.30 बजे पिता ने फोन कर बताया कि उक्त लोगों ने दुकान में आकर हमला कर दिया है। साजिदा बातुन जब दौड़ते हुए वहां पहुंची तो देखा कि पिता के अलावा भाई जुल्फीकार अली उर्फ राजा और अमन जख्मी हालत में जमीन में गिरे हुए हैं। अली और असरफ भुजाली जबकि आरिफ पिस्टल से लैस था। दूसरी प्राथमिकी बेलदार मोहल्ला निवासी मो. ईबरार उर्फ अज्जू ने दर्ज कराई है। प्राथमिकी में अज्जु ने बताया है कि वह अपने भाई रूस्तम के साथ एजी मोड़ स्थित दुकान जा रहा था। इसी दौरान झंडा चौक पर रूस्तम, मो. अली और अन्य पहुंचे । सभी गाली-गलौज करते हुए कहा दोनों भाई को मारने लगे। किसी तरह वह वहां से जान बचाकर भागा। बहन के साथ भी सभी ने छेड़खानी की। पुलिस ने दोनों प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। मारपीट में शामिल अज्जू, मुग्गी, अरमान, जेबा और कंचन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।


