गुरमीत लूथरा | अमृतसर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबधक कमेटी को श्री दरबार साहिब में धमाके की धमकियां मिलने का सिलसिला जारी है। 14 जुलाई से अब तक 15 दिन में एसजीपीसी को कुल 13 धमकियां मिल चुकी हैं। बीते दिन 26-27 जुलाई को भी एसजीपीसी को श्री दरबार साहिब को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। हैरानी की बात है कि आप सरकार धमकियों का सुराग लगाने में पूरी तरह विफल रही है। श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज एवं एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी भी सरकार की विफलता प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार ने इस मसले को गंभीरता से कभी लिया ही नहीं है, अगर सरकार चाहे तो चंद घंटों में ही धमकियों के पीछे की साजिशों का पर्दाफाश कर सकती थी। एसजीपीसी प्रधान धामी ने कहा कि बीते 3 दिन में भी 3 नई धमकियां मिली हैं। यह सिलसिला अभी भी जारी है। यह आप सरकार की सबसे बड़ी नाकामी है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के आश्वासन के बावजूद सुराग को लेकर सरकार के हाथ खाली हैं।