लुधियाना | साढ़ा बुजुर्ग साढ़ा मान वेलफेयर और स्नेह वेलफेयर संस्था की ओर से भगवान वाल्मीकि धर्मशाला, रेन बसेरा (घोड़ा कॉलोनी) में बच्चों के नुक्कड़ नाटक और प्रमुख राजनीतिक, धार्मिक एवं सामाजिक हस्तियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य मेहमान आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान एवं जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन सरदार शरणपाल सिंह मक्कड़ रहे। इस मौके पर वार्ड 30 के पार्षद निक्कू भारती और विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। स्टेज से संबोधित करते हुए मक्कड़ ने कहा कि बुजुर्ग हमारे समाज की नींव हैं और उनका सम्मान करना हर पीढ़ी का फर्ज है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने घर-परिवार और समाज के सभी बुजुर्गों का आदर करें। इस मौके पर संस्था की ओर से सभी अतिथियों को सम्मान चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।