दो नंबर पर कॉल करने के कुछ देर बाद तीसरे नंबर से आया था वीडियो कॉल नाजीर अली लेन गुदड़ी बाजार में रहने वाले 69 साल के बुजुर्ग दयानंद प्रसाद से साइबर अपराधियों ने 48,500 रुपए ठग लिए। दयानंद ने इस संबंध में लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि घर में कचरा जमा हो गया था। उन्होंने कचरा साफ कराने के लिए गूगल में रांची नगर निगम का नंबर सर्च किया। गूगल में दो नंबर मिले 18001803580 और 9015387826। दोनों नंबर पर कॉल किया। कॉल करने के कुछ देर बाद तीसरे नंबर 9348867599 से वीडियो कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि आपके घर के सामने का कचरा साफ हो जाएगा। कचरा साफ करने के लिए दो रुपए देने होंगे। दयानंद ने पूछा- दो रुपए क्यों देने होंगे? तो कॉल करने वाले ने कहा- हम लोग भी मेहनत करते है, सफाई के लिए कुछ पैसे चाहिए। साइबर अपराधी ने झांसे में लेने के बाद कहा कि कचरा साफ कराने के लिए एप डाउनलोड करना होगा। उसी पर कंप्लेन दर्ज होगी और दो रुपए देना होगा। फिर दयानंद को उसने स्क्रीन शेयर एप डाउनलोड कराया। इसके बाद 2 रुपए एक नंबर पर ट्रांसफर करने के लिए कहा। जैसे ही दयानंद ने अपने यूपीआई से 2 रुपए उसे ट्रांसफर किए। स्क्रीन शेयर एप के जरिए साइबर अपराधी ने उनका यूपीआई का पासवर्ड देख लिया। फिर कुछ ही देर में उसने उनके खाते से 48,500 रुपए एक दूसरे नंबर पर ट्रांसफर कर लिए। जिस नंबर पर साइबर अपराधी ने पैसे ट्रांसफर किए उसका यूपीआई नंबर 9088271570@ptaxis राहुल मांझी के नाम पर था। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।