भास्कर न्यूज| लुधियाना स्वामी महाराज जी की तपोस्थली कुटिया में साप्ताहिक भंडारा व संकीर्तन मुख्य सेवादार भूषण गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पूर्ण हुआ। संकीर्तन में गुरु कृपा परिवार से चरनजीत ढींगरा, समस्त पारिकर भजन गायकों ने अपने भजनों से भक्तों को किया निहाल किया व श्री हरि चरणों के साथ जोड़ा। भंडारे की सेवा का पुण्य राजन मित्तल, ऋषि मित्तल, राघव, निर्वय मित्तल, सोनिया मित्तल, परिवार को प्राप्त हुआ। उनके द्वारा महाराज जी को भोग लगाया गया। इसके उपरांत परिवार द्वारा भंडारे में सेवा की। संकीर्तन में सैकड़ों भक्तों ने नतमस्तक होकर महाराज जी का आशीर्वाद लिया। भंडारे व संकीर्तन में मुख्य सेवादार भूषण गुप्ता ने कहा कि महाराज का की तपोस्थली कुटिया में आने वाले भक्त पर महाराज जी की कृपा बरसती है और निष्ठा भावना से आने वाला भक्त कभी भी निराश नहीं गया। सेवादार भूषण गुप्ता व प्रबंधक कमेटी ने तपोस्थली कुटिया संकीर्तन भंडारे में पहुंचे गणमायों का स्वागत किया गया।