भारत में इस महीने लॉन्च हो सकती हैं 4 कारें:महिंद्रा थार और बोलेरो का फेसलिफ्ट मॉडल आएगा, देखिए पूरी लिस्ट

फेस्टिव सीजन में नई कार खरीदने के लिए अच्छा माना जाता है, क्योंकि इस दौरान ऑटो कंपनियां डिस्काउंट देती हैं। सितंबर महीने में भारतीय कार बाजार में 4 नए मॉडल लॉन्च हुए थे। आज से शुरू हुए अक्टूबर महीने में 4 कारों के लॉन्च होने की उम्मीद है। हमने यहां इन कारों की लिस्ट तैयार की है, चलिए जानते हैं अक्टूबर 2025 में कौन सी गाड़ियां लॉन्च हो सकती हैं… महिंद्रा थार फेसलिफ्ट, कीमत: ₹11 लाख लोकप्रिय महिंद्रा थार 3-डोर ऑफ-रोडिंग कार को जल्द ही अपडेट मिलने वाला है। 2025 थार फेसलिफ्ट कुछ डीलरशिप्स पर पहुंच गई है, जिसमें अंदर-बाहर कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड हैं। इसमें नई ग्रिल और दो नए कलर ऑप्शंस आएंगे। केबिन में स्कॉर्पियो एन और थार रॉक्स स्टाइल का नया स्टीयरिंग व्हील और नई इंफोटेनमेंट यूनिट होगी। उम्मीद है कि इंजन, गियरबॉक्स और ड्राइव ऑप्शंस वही रहेंगे जो पुराने थार में हैं। महिंद्रा बोलेरो फेसलिफ्ट, कीमत: ₹8.79 लाख महिंद्रा बोलेरो को जल्द अपडेट मिलने वाला है। कंपनी ने अभी तक कुछ नहीं बताया, लेकिन उम्मीद है कि इस दमदार SUV के अंदर-बाहर कुछ स्टाइलिश बदलाव होंगे। ग्राहकों को लुभाने के लिए नए फीचर भी जोड़े जा सकते हैं। हालांकि, इंजन और गियरबॉक्स में बदलाव की उम्मीद नहीं है। महिंद्रा बोलेरो नियो फेसलिफ्ट, कीमत: ₹8.92 लाख महिंद्रा अपनी प्रीमियम बोलेरो नियो को अपग्रेड करने की तैयारी में है, क्योंकि इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसमें नई ग्रिल, नया बंपर और नई सीट कवर जैसी चीजें आ सकती हैं। प्रीमियम फील बढ़ाने के लिए कुछ नए फीचर भी जोड़े जा सकते हैं। उम्मीद है कि इंजन, गियरबॉक्स और ड्राइव ऑप्शंस में कोई बदलाव नहीं होगा। स्कोडा ऑक्टाविया RS, कीमत: ₹45 लाख स्कोडा ऑक्टाविया अब भारत में स्पोर्टी वर्जन ऑक्टाविया RS के तौर पर वापस आ रही है। स्कोडा इसे भारत में इंपोर्ट करके बेचेगी और सिर्फ 100 यूनिट ही लाएगी। बुकिंग अक्टूबर 2025 के पहले हफ्ते से शुरू होगी और कीमत 17 अक्टूबर को बताई जाएंगी। इस सेडान में स्पोर्टी लुक के लिए कॉस्मेटिक बदलाव होंगे। केबिन में ऑल-ब्लैक थीम के साथ रेड हाइलाइट्स मिलेंगे। इसमें 265PS की पावर वाला 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स मिलेगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *