भोपाल में नव रचना सेवा संस्थान का सराहनीय कदम:सर्दी से बचाव के लिए मरीजों के परिजनों को बांटे कंबल

राजधानी भोपाल में इन दिनों कड़ाके की सर्दी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। रात का तापमान 4 डिग्री से भी नीचे गिर चुका है और दिन में चल रही बर्फीली हवाओं से हर कोई कांप रहा है। इस ठंडे मौसम में अस्पतालों में भर्ती मरीजों को तो ओढ़ने का इंतजाम किया जाता है, लेकिन उनके परिजनों को, जो घंटों अस्पताल में रहते हैं, सर्दी से राहत देने की कोई व्यवस्था नहीं होती। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए रक्तदान, पर्यावरण और समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही मध्य प्रदेश की अग्रणी संस्था नव रचना सेवा संस्थान ने आज एम्स भोपाल में कंबल वितरण शिविर का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य सर्दी के मौसम में अस्पतालों में भर्ती मरीजों के परिजनों को राहत प्रदान करना था। एम्स भोपाल में भर्ती मरीजों के अटेंडरों को रात में आधार कार्ड लेकर कंबल दिए जाएंगे। अगले दिन कंबल वापिस लिए जाएंगे ताकि जब एक मरीज डिस्चार्ज हो, तो उसका कंबल अगले मरीज के तीमारदार को दिया जा सके। कंबल समय-समय पर एम्स की लॉन्ड्री में साफ किए जाएंगे ताकि उनका इस्तेमाल नियमित रूप से किया जा सके। नव रचना सेवा संस्थान के सचिव नीरव चतुर्वेदी ने बताया कि सर्दी के मौसम में आने वाले दिनों में शहर के अन्य स्थानों पर भी जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा, कुछ व्हीलचेयर भी एम्स भोपाल में दान की जाएंगी, ताकि मरीजों को सहूलियत मिल सके। इस कंबल वितरण अभियान में एम्स भोपाल के डॉ. मयंक दीक्षित, निखिल कुमार और नव रचना सेवा संस्थान के बीनू चतुर्वेदी, अरविंद शर्मा, हरीश चतुर्वेदी, नितेश अग्रवाल, नौरव चतुर्वेदी, मनीष यादव, ज्ञानेन्द्र तिवारी, अनुज चतुर्वेदी, करण यादव और मुदित सक्सेना ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *