भोपाल में बीएससी सेकेंड ईयर की छात्रा से रेप:विरोध करने पर आरोपी ने फोटो और वीडियो वायरल करने की दी धमकी

भोपाल के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में बीएससी सेकेंड ईयर की 19 साल की छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। शिकायत के अनुसार, मुख्य आरोपी धमकी देकर पिछले दो सालों से पीड़िता के साथ जबरन संबंध बना रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी फरहान, जो ऐशबाग चंबल इलाके का रहने वाला है। पीड़िता को घूमने-फिरने के बहाने बाहर ले जाकर उसके साथ ज्यादती की। जब छात्रा ने विरोध किया, तो आरोपी ने उसके निजी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। लगातार हो रही प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने बागसेवनिया पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने यौन उत्पीड़न और धमकी देने संबंधी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *