मंडल अध्यक्षों के चुनाव में की मनमानी:पार्टी की निर्वाचन प्रक्रिया से परे जाकर तीन मंडलों में बना दिए अध्यक्ष, प्रदेश को देनी पड़ी इनडायरेक्ट चेतावनी, विधायक बोले मुझे कुछ पता नहीं

बांसवाड़ा में भाजपा में इन दिनों मंडल अध्यक्षों के चुनाव के लिए जद्दोजहद चल रही है। ऐसे में इन चुनावों में पार्टी में फाड़ भी होते दिख रहे हैं। मंडल अध्यक्षों का चुनाव 25 से 30 दिसंबर तक किया जाना है जिसकी प्रक्रिया और नियम प्रदेश से प्राप्त हैं, लेकिन जिले में तीन मंडलों में अध्यक्षों की घोषणा पहले ही मनमाने तरीके से कर दी। पार्टी सूत्रों के अनुसार इस घोषणा में गढ़ी विधायक कैलाश मीणा की प्रमुख भूमिका बताई जा रही है। जिन्होंने पार्टी लाइन से अलग हटकर घोषणा की। विधायक मीणा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के जौलाना, गढ़ी ग्रामीण और अरथूना मंडल अध्यक्ष की घोषणा की। इसके बाद पार्टी में अंदरूनी तौर पर पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी भी देखने को मिल रही है। इसकी सूचना जब प्रदेश नेतृत्व तक पहुंची तो तत्काल प्रदेश पदाधिकारियों ने दखल दिया और इनडायरेक्ट तौर पर चेतावनी दी गई। जिसमें साफ लिखा कि जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी द्वारा मंडल अध्यक्ष की घोषणा अमान्य रहेगी और उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बांसवाड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी मोतीलाल मीणा ने पत्र जारी कर कहा है कि भाजपा मंडल अध्यक्ष का निर्वाचन के लिए आवश्यक तैयारी चल रही है। जिले के 27 मंडलों में मंडल चुनाव अधिकारी द्वारा सभी प्रमुख पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से चर्चा कर तीन तीन नामों का पैनल तैयार हो रहा है । भाजपा ने युवा नेतृत्व को आगे लाने के लिए इस बार 35 से 45 वर्ष के युवाओं को मंडल अध्यक्ष में मौका देने का तय किया है। इसी अनुसार पैनल तैयार हो रहे है। मीणा ने बताया कि 25 दिसम्बर से 30 दिसम्बर के मध्य यह निर्वाचन हर्षोल्लास हो पूरा होगा। इस मामले में भास्कर ने विधायक कैलाश मीणा से संपर्क किया तो बाद में उन्होंने दोबारा कॉल कर बताया कि मेरे विधानसभा में 7 मंडल हैं मुझे उसकी की जानकारी नहीं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *