मरीज गर्मी में लंबी लाइनों में लगकर अपनी बारी का करते हैं इंतजार, बाहर से खरीदकर ला रहे पानी

अमनदीप सिंह अमृतसर पंजाब सरकार लोगों को सरकारी अस्पतालों में बेहतर सुविधा प्रदान करने का दावा करती है। लेकिन जिले के सरकारी ईएनटी अस्पताल में गर्मी के मौसम में पंखे खराब पड़े हैं। जिस कारण मरीजों के पसीने छूट रहे हैं। अस्पताल में इलाज करवाने पहुंचते मरीज बिना पंखे के लंबी लाइनों में लगकर अपनी बारी आने का इंतजार करते हैं। यहां तक कि पीने के पानी की व्यवस्था भी अस्पताल में नहीं है। लोग बाहर से पानी खरीदकर पी रहे। मजीठा रोड स्थित घाला-माला में बने सरकारी ईएनटी अस्पताल में मरीज आंख, कान, नाक, गले, और गर्दन से जुड़ी समस्याओं का इलाज करवाने पहुंचते हैं। वहीं, इस अस्पताल में साथ लगते जिला तरनतारन और गुरदासपुर के लोग भी इलाज के लिए आते हैं। ईएनटी अस्पताल में बंद पड़े पंखें के नीचे खड़े मरीज अपनी बारी आने का इंतजार करते। (दाएं) बंद पड़ा आरओ। ^अस्पताल में कुछ पंखे खराब हैं, उन्हें ठीक करवाने के लिए इलेक्ट्रिशियन को कहा गया है। अस्पताल के सभी पंखे ठीक करवाए जा रहे हैं। पानी पीने के लिए आरओ को भी ठीक करने के लिए बोला है। अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए सभी कार्य किए जा रहे हैं। ताकि मरीजों को कोई समस्या न आए। – गुरबख्श सिंह, मुख्य ईएनटी। गुरदेव सिंह निवासी नौशहरा ने बताया कि वह अपने बेटे के नाक का इलाज करवाने आए हैं। वे 2 दिन से आ रहे हैं। डॉक्टर ने आपरेशन के लिए बोला है। लेकिन यहां तो न पंखे चल रहे हैं और न ही पीने का पानी है। मरीजों की वार्ड में भी गंदगी रहती है। सफाई करने वाले दो लोग हैं। बारिश होने पर वार्ड में पानी की बूंदें मरीजों पर गिरती हैं। यहां तक कि वार्ड में खिड़कियों के शीशे तक टूटे हुए हैं। अस्पताल में पानी का आरओ सिस्टम खराब पड़ा है। बाबू लोग तो पानी की व्यवस्था पानी खरीद कर लेते हैं, लेकिन मध्य वर्ग के लोगों को अधिक समस्या आ रही है। अस्पताल प्रशासन को इसे दरूस्त करवाना चाहिए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *