कोटपूतली-बहरोड़ जिले में महिला की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है। ससुराल वालों ने पीहर पक्ष को बिना बताए महिला का अंतिम संस्कार में कर दिया। मामले का पता चलने पर पीहर पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। अलवर से एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पीहर पक्ष के लोगों ने दहेज प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया है। घटना सुंदरपुरा गांव की है। पीहर पक्ष को बताए बिना कर दिया अंतिम संस्कार
कोटपूतली डीएसपी राजेंद्र बुरडक ने बताया- स्नेहलता (29) निवासी सुंदरपुरा की मौत हुई है। मृतका के भाई गजेंद्र सिंह ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि 2020 में उनकी बहन स्नेहलता की शादी सुंदरपुरा निवासी महेंद्र कंसाना (30) के साथ हुई थी। दोनों का 2 साल का बेटा भी है। महेंद्र सीमेंट फैक्ट्री में काम करता है। शादी के बाद से स्नेहलता के ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। गजेंद्र सिंह ने बताया- शुक्रवार को मैं बेटे की शादी का कार्ड बांटने के लिए रिश्तेदारी में गया था। सुबह करीब 8 बजे उनके रिश्तेदार का फोन आया और बताया कि स्नेहलता की मौत हो गई है। सुंदरपुरा में चार-पांच लोग अंतिम संस्कार कर रहे हैं। इस पर करीब 9:30 बजे हम सुंदरपुरा पहुंचे तब तक बहन का अंतिम संस्कार हो चुका था। मोक्ष धाम में कोई नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। गजेंद्र सिंह ने बताया- 2 दिन पहले ही मेरी स्नेहलता से बात हुई थी। तब उसने भतीजे की शादी के लिए जल्द लेकर जाने के लिए कहा था। उसने कहा था कि वे ससुराल पक्ष को परेशान नहीं करने के लिए समझाए। अलवर से पहुंची एफएसएल की टीम
डीएसपी राजेंद्र बुरडक ने बताया- घटना की जानकारी मिलने पर कोटपूतली एसएचओ राजेश शर्मा, पनियाला एसएचओ मोहर सिंह और सरुणड एसएचओ बाबूलाल मीणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। FSL टीम को मौके पर बुलाकर सबूत जुटाए। मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।