मानसा में बुधवार को बुलडोजर से पार्षद द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। नगर कौंसिल ने पुलिस और जिला मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कार्रवाई की गई। पार्षद बोनी कुमार ने नगर कौंसिल की जमीन पर कब्जा कर रखा था। नगर कौंसिल के सीईओ बलविंदर सिंह ने बताया कि पार्षद को पहले नोटिस भेजा गया था। नोटिस के बावजूद कब्जा नहीं हटाने पर यह कार्रवाई की गई। एसडीएम कलाराम काउंसिल ने कहा कि यह कार्रवाई पंजाब सरकार की अतिक्रमण विरोधी मुहिम के तहत की गई है। नशा बेचने के कई मामले दर्ज एक महीने पहले भी इसी पार्षद के घर पर नगर कौंसिल का पीला पंजा चला था। एसएसपी भागीरथ सिंह मीणा ने बताया कि नगर कौंसिल को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि पार्षद पर नशा बेचने के कई मामले दर्ज हैं। पंजाब सरकार के नशा विरोधी अभियान के तहत आज बुलडोजर कार्रवाई की गई।