झालावाड़ की मास्टर कॉलोनी में चोरों ने एक सुने मकान को निशाना बनाया। चोरों ने व्याख्याता नरेंद्र सेन के घर से 1 लाख 80 हजार रुपए की नकदी चुरा ली। घटना बीती रात की है। नरेंद्र सेन 13 अप्रैल से अपने एक बेटे के साथ उदयपुर गए हुए थे। उन्होंने अपने छोटे भाई को मकान में सोने के लिए कहा था, लेकिन मां की तबीयत खराब होने के कारण वह बीती रात नहीं आ सका। चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया। फिर दो अलग-अलग कमरों के ताले तोड़े। अलमारियों में रखी नकदी चुराकर फरार हो गए। सुबह जब ताला टूटा मिला, तब चोरी का पता चला। कोतवाली पुलिस को सूचना मिलने पर टीम ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने दो बार अलग-अलग समय पर घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले की जांच जारी है।