खनिज शाखा के कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया युवक जिला मुख्यालय के खनिज, आबकारी सहित कुछ अन्य विभागों के अधिकारियों की रेकी कर उनके आने-जाने की सूचना किसी को दे रहा था। खनिज अधिकारी कर रहे युवक से पूछताछ खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित का कहना है कि पकड़ा गया युवक अंधमूक बाईपास के समीप का रहने वाला है, जिसका नाम दीपक बताया जा रहा है। दो दिनों से वह कलेक्ट्रेट कार्यालय में घूमता हुआ नजर आ रहा था। पूछताछ करने पर वह कलेक्ट्रेट कार्यालय में आने की सही वजह नहीं बता सका, लिहाजा उसे खनिज विभाग लाया गया। रत्नेश दीक्षित ने बताया कि कुछ दिनों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि खनिज, आबकारी विभाग और उड़न दस्तों द्वारा की जाने वाली कार्रवाई की सूचना पहले ही लीक हो रही है। छापामार टीमों की आने-जाने और उनके वाहन नंबरों तक की जानकारी भी लीक हो रही थी। युवक के फोन से भी ऐसे ही कुछ खुलासे हुए हैं। जिन नंबरों पर जानकारी भेजी गई है, उनकी भी जांच की जा रही है। मुखबिरी करने वालों पर होगी कार्रवाई खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित ने कहा कि अधिकारियों की मुखबिरी करने वालों की पहचान कर उनसे पूछताछ की जाएगी। दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध मामला दर्ज कराया जाएगा।