गिरिडीह |पचंबा थाना क्षेत्र के मोहनपुर में सोमवार दोपहर करीब दो बजे मेडिकल दुकान के सामने से बाइक चोरी हो गई। दुकान संचालक आकाश अंसारी ने बताया कि वह खाना खाने लगे थे। बाइक की चाबी दुकान के टेबल पर रखी थी। इसी दौरान स्थानीय निवासी बिट्टू खान दवा लेने के बहाने दुकान पर आया। उसने टेबल से चाबी उठाई और यामाहा बाइक (केए 50 ईई -0747) लेकर फरार हो गया। घटना के बाद आकाश अंसारी ने पचंबा थाना प्रभारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। चोर को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।