मेयर से बोले व्यापारी- बाजारों में ट्रैफिक जाम लगे रहते हैं कूड़े के ढेर, स्ट्रीट लाइट्स भी बंद

पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की जिला इकाई की बैठक जिला प्रधन सुरिंदर दुग्गल की अगुवाई में हुई। मंडल के कटड़ा शेर सिंह स्थित कार्यालय में हुई बैठक में मेयर जतिंदर सिंह मोती भाटिया विशेष तौर पर पहुंचे। व्यापारियों ने मेयर भाटिया को बाजारों में दरपेश आती समस्याओं से अवगत करवाया। व्यापारियों ने कहा कि हाल बाजार मार्केट, जोसन मार्केट, मेडिसन मार्केट, रविदास मार्केट, शास्त्री मार्केट, बस स्टैंड, गुरु बाजार में पार्किंग की समस्या के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सिकंदरी गेट के बाहर व चौक-चौराहों की ट्रैफिक सिग्नल लाइट्स अकसर खराब या बंद रहती हैं। स्ट्रीट लाइट्स तो बाजारों में जलती ही नहीं हैं। ट्रैफिक सिग्नल ही नहीं बल्कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कहीं भी बाजारों के नामों संबंधी संकेतिक बोर्ड भी नहीं लगे हैं। दुग्गल ने कहा कि प्रतिदिन लिफ्टिंग न होने से कई कई दिन तक कूड़े के अंबार लगे रहते हैं। इससे ग्राहकों ही नहीं बल्कि श्रद्धालुओं में भी नगर निगम के प्रति नाकारात्मक संदेश जाता है। कूड़े की प्रतिदिन लिफ्टिंग सुनिश्चित की जानी चाहिए। मेयर भाटिया ने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। मेयर ने एक सप्ताह का समय मांगा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही निगम अधिकारियों के साथ बाजारों की समस्याओं के समाधान संबंधी बैठक करेंगे। इसमें कारोबारियों को भी आमंत्रित करेंगे। कूड़े की लिफ्टिंग सुनिश्चित की जाएगी, सांकेतिक बोर्ड भी लगाए जाएंगे अन्य समस्याओं का भी जल्द हल किया जाएगा। इस मौके पर बलबीर भसीन, राकेश ठुकराल, राजीव सोही, राजीव कपूर आदि मौजूद थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *