मोहाली में संगीत सम्राट आहूजा की अंतिम अरदास:गुरदास मान, हंसराज ने श्रद्धांजलि दी; शिवेंद्र महल बोले- पंजाबी इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान हुआ

पंजाब के संगीतकार चरणजीत सिंह आहूजा की अंतिम अरदास आज (3 अक्टूबर) को मोहाली दुल्लत रिसॉर्ट में हुई। इस मौके सिंगर जरनैल जेली, सिंगर अमर नूरी, गुरलेज अख्तर, गुरदास मान, हंसराज हंस समेत पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ी कई हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने पहुंचे एक्टर शिवेंद्र महल ने कहा, ”यह संसार चलो चली दा मेला है। यह साल पता नहीं कैसा चढ़ा है। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग चले गए। आहूजा साहब का जाना इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा नुकसान है।” आहूजा का 21 सितंबर को निधन हो गया था। वे 74 साल के थे और लीवर के कैंसर से पीड़ित थे। उनका इलाज पीजीआई से चल रहा था। उनका अंतिम संस्कार मोहाली स्थित श्मशान घाट पर किया गया था। कई कलाकारों को दिलाई पहचान चरणजीत आहूजा को “पंजाबी संगीत का शिल्पकार” कहा जाता है। वह पंजाबी संगीत जगत के एक स्तंभ माने जाते हैं। उनकी बनाई धुनें आज भी लोकगीतों, शादी-ब्याह और सांस्कृतिक आयोजनों में गूंजती हैं। उनकी धुनों ने 1980 और 1990 के दशक में पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को नई पहचान दिलाई। सुरजीत बिंदराखिया, कुलदीप माणक, गुरदास मान, चमकीला, गुरकिरपाल सूरापुरी, सतविंदर बुग्गा समेत कई लोकगायकों को आहूजा की धुनों से नाम मिला। कुछ गायकों की तो शुरुआत ही इनके संगीत के साथ हुई, जिनमें से कुछ सुपरस्टार भी बन गए। चरणजीत आहूजा अपने पीछे 4 बेटे छोड़ गए हैं, जो म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। चरणजीत सिंह आहूजा की अंतिम अरदास से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *