यूपी की बड़ी खबरें:गोरखपुर में PRD जवान पर चढ़ाई गाड़ी, बीच सड़क पर खड़ी कार हटाने को कहा तो भड़का

गोरखपुर में दबंग ने PRD जवान पर बोलेरो चढ़ाने की कोशिश की। दबंग ने तेज रफ्तार कार PRD जवान के ऊपर चढ़ाते हुए अपनी कार गड्ढे में उतार दी। जिसके PRD जवान गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना रामगढ़ताल इलाके बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह के पास बुधवार शाम की है। घायल PRD जवान अस्पताल में इलाज करने के बाद पुलिस से इसकी लिखित शिकायत की। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।पढ़ें पूरी खबर अखिलेश बोले-आशा है…अब कछुए की चाल की जगह मेले की तैयारी सही गति पकड़ पाएगी सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ की व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया था। इसके बाद फिर बुधवार को X पर पोस्ट कर भाजपा पर तंज कसा है। लिखा-वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं ‘लगाया’ जाता है…और वो भी समय रहते, जिससे सभी सिक्योरिटी चेक अप के लिए पर्याप्त समय मिल सके। अच्छा हुआ शासन-प्रशासन के संज्ञान में ये मुद्दा आया, यही हमारा उद्देश्य था, जो पूर्ण हुआ। आशा है अब कछुए की चाल की जगह मेले की तैयारी सही गति पकड़ पाएगी। हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और मेले के आयोजन की कमियों की ओर निरंतर आपका ध्यान खींचते रहेंगे। मुरादाबाद में महिला की गला काटकर हत्या, एक हाथ पर आकांक्षा, दूसरे पर मोहित लिखा मुरादाबाद में बुधवार को एक महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई। मृतका की उम्र करीब 30 साल है। हत्या करने के बाद हत्यारों ने लाश को सड़क किनारे फेंक दिया। भोजपुर थाना क्षेत्र में काशीपुर रोड पर जहांगीरपुर गांव के पास महिला की डेड बॉडी पड़ी थी। सुबह वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। SP ग्रामीण और भोजपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। महिला की शिनाख्त की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर खालिस्तानी आंतकियों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट: गुरविंदर के 3, जश्नप्रीत के 1 और वीरेंद्र को लगी 2 गोली पीलीभीत में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए तीनों खालिस्तानी आतंकियों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। गुरविंदर को तीन गोलियां लगी थीं। जिसमें एक गोली सिर में, एक गोली कंधे में और तीसरी गोली पेट में लगने की पुष्टि हुई है। आरोपी जसनप्रीत यूपी पुलिस की एक गोली लगने के बाद ही ढेर हो गया था। जबकि घटना में शामिल तीसरे आरोपी वीरेंद्र सिंह को दो गोलियां लगी थीं। जिसमें से एक गोली उसके कंधे पर और दूसरी गोली पेट में लगने की पुष्टि हुई है। यहां पढ़ें पूरी खबर पीलीभीत पहुंची NIA और ATS; खालिस्तानी आतंकियों की मददगारों की तलाश 3 खालिस्तानी आतंकियों के एनकाउंटर के बाद बुधवार को NIA और ATS की टीम पीलीभीत पहुंची। NIA को खालिस्तानी आतंकियों की मदद करने वाले लोगों की तलाश है। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि पीलीभीत में खालिस्तानियों के स्लीपिंग मॉड्यूल हो सकते हैं। टीम के साथ पीलीभीत पुलिस भी है। पीलीभीत और पंजाब पुलिस ने 23 दिसंबर को खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के तीन आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया था। इन आतंकियों ने 19 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया था। एनकाउंटर के बाद खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी भरा वीडियो जारी किया था। उसने प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ मेले में पीलीभीत एनकाउंटर का बदला लेने का ऐलान किया था। पन्नू अमेरिका में बैठा है। उसने कहा, महाकुंभ को हिंदू आतंकवाद का आखिरी महाकुंभ कर देंगे। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने पन्नू के खिलाफ साइबर थाने में केस दर्ज कराया था। यहां पढ़ें पूरी खबर देवरिया में वीडियो कॉल कर प्रेमी ने किया सुसाइड, प्रेमिका के मना करने पर भी नहीं माना देवरिया में प्रेमिका से फोन पर बातचीत के दौरान किसी बात से आहत प्रेमी ने वीडियो कॉल पर उसके सामने ही फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस प्रेमिका से पूछताछ कर रही है। भटनी नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ हतवा नकहनी निवासी मजहर अंसारी का बेटा असगर अली (21 वर्ष) बिजली मिस्त्री था। असगर की कॉल डिटेल से पता चला है कि उसने सोमवार देर रात अपनी प्रेमिका का कॉल किया था। दोनों के बीच करीब 5 घंटे तक बातचीत हुई। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। फिर लड़के ने वीडियो कॉल पर उसके सामने ही फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया। पढ़ें पूरी खबर… एल्विश के मोबाइल का डेटा रिकवर करेगी नोएडा पुलिस; रालोद नेता पर महिला से छेड़खानी की FIR यूट्यूबर एल्विश यादव और उसके साथियों के मोबाइल का डेटा रिकवर किया जाएगा। इसके लिए नोएडा पुलिस ने गाजियाबाद स्थित निवाड़ी लैब प्रबंधन को लेटर भेजा है। पुलिस ने केस को हाई प्रोफाइल बताते हुए 7 दिन के भीतर डेटा की रिपोर्ट मांगी है। पुलिस को आशंका है कि मोबाइलों में सांपों की तस्करी और रेव पार्टी से संबंधित कई अहम डेटा है। पढ़िए पूरी खबर

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *