रतलाम में रविवार को अलग-अलग बिजली फीडर से जुड़े 20 से अधिक क्षेत्रों में अलग-अलग समय बिजली कटौती की जाएगी। बिजली कंपनी द्वारा पोल हटाने और ट्रांसफॉर्मर शिफ्टिंग समेत नगर निगम द्वारा पेड़ों की कटिंग का का कार्य किया जाएगा। बिजली कंपनी अधिकारियों के अनुसार 22 दिसंबर को नगर पालिका निगम रतलाम द्वारा त्रिवेणी मुक्ति धाम रोड पर बाधित विद्युत पोल को हटाने और ट्रांसफॉर्मर शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा। इससे 11 केवी त्रिपोलिया गेट फीडर से जुड़े क्षेत्र कनेरी रोड, त्रिवेणी मेला ग्राउंड, त्रिपोलिया गेट, त्रिवेणी रोड, तेजा नगर, बालाजी नगर, रामगढ़, हनुमान रुंडी, कसारा बाजार, संत रविदास चौक, शुभम रेसिडेंसी, गणेश मार्केट समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगी। मेंटेनेंस कार्य के चलते छाजेड़ प्रिंटर्स, जीआर इंडस्ट्री, नागेश्वर प्लास्टिक, शैरानी इंडस्ट्री, मोना प्लास्टिक, कंचन प्लास्टिक समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे बिजली कटौती की जाएगी। रत्नेशवर रोड पर नगर पालिका निगम द्वारा पेड़ों की कटिंग की जाएगी। इस कारण इस क्षेत्र के ओंकार रेसीडेंसी, शुभ विहार कॉलोनी, रुद्राक्ष कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी, रत्नेशवर रोड समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।