राष्ट्रीय प्रवक्ता- कांग्रेस में एक से एक बेहतरीन नेता:पवन खेड़ा बोले- राजस्थान में नकारा सरकार, पर्ची सरकार और पर्ची के मुख्यमंत्री से क्या उम्मीद कर सकते हैं

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा मंगलवार को अजमेर पहुंचे। सर्किट हाउस में कांग्रेसियों की ओर से खेड़ा का स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा- मुखोटे उतर चुके और असली चेहरा सामने आ रहा है। राजस्थान की नाकारा सरकार, पर्ची सरकार और पर्ची के मुख्यमंत्री से क्या उम्मीद कर सकते हैं। पवन खेड़ा भीलवाड़ा कार्यक्रम में शामिल होने जाते वक्त अजमेर के सर्किट हाउस में रुके थे। राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा- रायबरेली में दलित युवक को पीट-पीटकर मारा गया। चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया पर जूता मारने की कोशिश की गई। यह आरएसएस के 100 साल मनाए जा रहे हैं। मुखोटे उतर चुके और असली चेहरा सामने आ रहा हैं। एसएमएस हॉस्पिटल में हुई घटना पर खेड़ा ने कहा- एक नाकारा सरकार, पर्ची सरकार और पर्ची के मुख्यमंत्री से क्या उम्मीद कर सकते हैं। इस सरकार से अभी भी कोई उम्मीद रखता है तो माफ कीजिएगा उसकी उम्मीदों पर रोज पानी फिरेगा। बिहार चुनाव पर खेड़ा ने कहा- हमारा महागठबंधन पूरी तरीके से तैयार है। लड़ने और जितने को लेकर तैयार है। क्योंकि पूरे सही मुद्दों पर चुनाव लड़ाया जा रहा है। भाजपा और नीतीश कुमार गठबंधन कमजोर है। अजमेर में गुट बाजी के सवाल पर कहा- इसको गुट बाजी मैं नहीं मानता हूं। सब अपनी बात रखते हैं। कुछ लोग एग्रेसिव होकर तो कुछ शांत प्रभाव से रखते हैं। लेकिन बात रखने का हक सबको है। इसका यह अर्थ नहीं की गुटबाजी है। कांग्रेस एक है और आज चुनाव करवा कर राजस्थान में देख लीजिए तो बंपर जीत राजस्थान में होने जा रही है। खेड़ा ने कहा कि हर राज्य में हमारे पास एक से एक बेहतरीन नेता है। ऐसा कोई राज्य नहीं की एक बेहतरीन नेता हो। एक से ज्यादा बेहतरीन नेता सिर्फ कांग्रेस पार्टी में दिखाई देंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *