चार दिन की कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार को तीन बजे हटिया डैम के तीन नंबर फाटक को एक इंच खोल दिया गया। पेयजल विभाग ने बताया कि स्थिति एवं परिस्थिति को देखते हुए इसे आगे बढ़ाया जाएगा। फिलहाल डैम से एक फीट तक ही पानी डिस्चार्ज किया जाएगा, ताकि वाटर सप्लाई के लिहाज से पानी सुरक्षित रह सके। इस संबंध में जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता आलोक भारती ने बताया कि हटिया डैम का फाटक वैकल्पिक व्यवस्था के तहत एक इंच खोला गया है। आगे जरूरत पड़ी तो पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से विमर्श के बाद इसे और खोला जाएगा। वहीं पेयजल विभाग हटिया डिविजन के कार्यपालक अभियंता आनंद सिंह ने बताया कि फिलहाल डैम में 38 फीट पानी है। प्रयास किया जा रहा है कि एक फीट पानी निकाला जाए, ताकि वाटर सप्लाई के लिए पानी सुरक्षित रहे। 16 साल बाद खुला गेट देखने जुटा लोगों का हुजूम, सेल्फी लेने का चला दौर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत फाटक खोले जाने से डैम फिलहाल खतरे से बाहर आ गया है। धुर्वा और डैम के आसपास के निवासियों ने राहत की सांस ली है। 16 साल बाद यानी 2009 के बाद डैम का फाटक खुलने के बाद फाटक के नीचे लोगों ने इसका लुत्फ उठाया। इसे देखने के लिए लोगों का हुजूम जुट गया और सेल्फी का दौर चलता रहा।