रुक-रुक कर हो रही बारिश से मुख्य सड़कों पर पसरा सन्नाटा

भास्कर न्यूज | जशपुरनगर कभी तेज मूसलाधार तो कभी फुहार, शुक्रवार और शनिवार को दिन–रात मौसम में उतार चढ़ाव के साथ रूक-रूककर बारिश होती रही। मौैसम विज्ञान केन्द्र रांची ने 5 अक्टूबर तक मौसम मिजाज ऐसे ही बने रहने की संभावना जताई है। वहीं 6 अक्टूबर से कुछ राहत मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। बेमौसम बरसात की वजह से लोगों के दिनचर्या पर खासा असर पड़ा। स्कूलों की छुट्टी होने की वजह से बारिश के दौरान सड़कों पर चहल–पहल कम रही। शुक्रवार और शनिवार को दिनभर बारिश होने के कारण शहर की मुख्य सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। दुकानदार दुकानें खोलकर बैठे रहे और बारिश का नजारा देखने को मजबूर रहे। क्योंकि ऐसी बरसात में लोग सिर्फ जरूरी कामों से ही बाहर निकल पा रहे थे। अधिक बारिश की वजह से प्रतिदिन सब्जी मंडी में होने वाली सब्जियों की आवक भी कम रही। यदि रविवार को भी सुबह से बारिश हुई तो साप्ताहिक बाजार में सब्जियों की आवक नहीं के बराबर होगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *