भास्कर न्यूज | राजनांदगांव गौरी नगर के रेलवे फाटक और आसपास आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। गुरूवार को एक दंपत्ति भी दुर्घटना का शिकार हो गए। उनकी कार बाइक वाले को बचाने की कोशिश में फाटक के बगल वाली खुली नाली में गिर पड़ी। गड्ढा बड़ा होने की वजह से आधी कार अंदर घुस गई जिसे क्रेन से निकालना पड़ा। कार में मौजूद दंपत्ति को ज्यादा चोट नहीं आई और बड़ा हादसा टल गया। लगातार हो रहे हादसों से आक्रोशित वार्डवासी हफीज खान के नेतृत्व में स्टेशन पहुंचे। क्रॉसिंग पर सुरक्षा के इंतजाम की मांग पर स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया कि दोनों तरफ वाल नहीं होने, ट्रैक पर इंटरलॉकिंग ऊबड़ खाबड़ होने से रोज हादसे होते है। इंटरलॉकिंग के गड्ढों में ई-रिक्शा, कार, स्कूटी फंस जाती है तो कभी कोई पटरी पर गिर जाता है। क्षेत्रवासियों के लिए हमेशा खतरा बना रहता है इन सभी विषयों को लेकर आज गौरी नगर वार्ड के लोगों ने राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष व निगम के वरिष्ठ पार्षद हफीज खान के नेतृत्व में स्टेशन पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। अफसरों को समस्याओं से अवगत कराया। इंटरलॉकिंग में सुधार करने और वाल रेलिंग लगाने की मांग की है। पूर्व पार्षद समद खान ने एंबुलेंस की आवाजाही और छात्रों को स्कूल-कॉलेज जाने में होने वाली समस्या से अवगत कराया। आंदोलन की दी चेतावनी: रेलवे अफसरों ने पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने, अंडर ब्रिज का कार्य बारिश के बाद तुरंत शुरू कराने का आश्वासन दिया। हफीज खान ने ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिमन्यु मिश्रा ने अंडरब्रिज के कार्यों में देरी का मुद्दा उठाया। मौके पर आर रावत, जीवन लाल चौहान, जॉन रूबीन, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, सतीश लाल, देवेन्द्र पीटर, जाकिर खान, विजय यादव, हरीश यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।